दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 739 नए संक्रमित, पांच मरीजों की मौत

0
208
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले
Spread the love

राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को नीचे आ चुके मामले गुरुवार को फिर बढ़ गए। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए। इस दिन महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 1.48 फीसद दर्ज की गई है। विभाग ने बताया कि बीते चौबीस घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 50,035 नमूनों की कोरोना जांच की गई।
कोरोना संक्रमण के मामले दिल्ली में बीते दिनो तेजी से कम हो रहे थे लेकिन सोमवार के बाद से इसमें फिर इजाफा दिखाई देने लगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 586 मामले आए थे व चार मरीजों की मौत हुई थी ,लेकिन मंगलवार को फिर 756 नए मामले सामने आए व पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी तरह बुधवार को 766 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 1.37 फीसद थी।
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,54,167 हो गई जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,091 पर पहुंच गया। अभी भी कुल 123 मरीज आक्सीजन व 40 मरीज वेंटिलेटर के सहारे इलाज करवा रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोरोना संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नए मामले घट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here