अनुप जोशी
दुर्गापुर- दुर्गापुर के वार्ड नंबर 8 के ट्रंक रोड इलाके में अवैध शराब के कारोबार को लेकर विवाद ने काफी उत्तेजना फैला दी है। आरोप है कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष अतुल बागदी की बहन अंजलि रुईदास अपने घर से अवैध रूप से शराब बेचती थीं और उनके गैराज में शराब की महफिल जमती थी। इस मामले में कई बार पुलिस को शिकायत की गई थी, और पुलिस ने कई बार इस कारोबार को बंद कराया था।
हाल ही में, जैसे ही शराब का कारोबार दोबारा शुरू हुआ, इलाके के तृणमूल नेतृत्व ने विरोध जताते हुए अंजलि रुईदास के घर से शराब हटाई। शनिवार को इस घटना को लेकर इलाके में काफी उत्तेजना रही। तृणमूल युवा संयोजक दीपक सिंह ने शिकायत की कि भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल बागदी की मदद से उनकी बहन अवैध शराब का कारोबार चलाती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि अतुल बागदी के गैराज में शराब पीकर बदमाश असामाजिक कृत्य करते थे। दीपक सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देशी और विदेशी शराब जब्त की।
इस घटना के बाद अंजलि रुईदास को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, बीजेपी विधायक ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है।
घटनास्थल पर दुर्गापुर थाने की पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।