Delhi Excise Case : बढ़ता जा रहा है दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर उपजा विवाद 

CBI के बाद अब ED की टीम ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ED के अधिकारियों ने बताया, कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के 30 अलग अलग शहरों में तलाशी अभियान जारी है, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई शहर शामिल हैं। ED के अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी मामले में नामजद लोगों पर की जा रही है।दरअसल, ED ने CBI की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद PMLA ACT के तहत मामले में जांच शुरू की है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य अभियुक्तों का नाम है। पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताएं को लेकर ED जांच कर रही है।

आपको बता दें की दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल नई आबकारी नीति में होटलों के बार, क्लब्स और रेस्टोरेंट्स को रात 3 बजे तक खोले रखने की छूट दी गई थी, इसमें शराब परोसने के लिए छत समेत अन्य स्थानों की अनुमति थी। इससे पहले तक खुले में शराब परोसने पर पाबंदी थी। इसके अलावा भी कई तमाम तरीके के पाबन्दी थे।

ज्ञात हो कि 22 जुलाई, 2022 को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और खामियों को लेकर इसकी CBI जांच कराए जाने की सिफारिश की थी। एलजी ने यह सिफारिश मुख्य सचिव की ओर से सौंपी गई उस रिपोर्ट के आधार पर की थी, जिसमें इन सभी खामियों का जिक्र किया गया था।

जानकारी हो कि पिछले महीने ही दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर CBI की टीम ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।  इस दौरान CBI की टीम ने आबकारी नीति से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज और उपमुख्यमंत्री के कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को जब्त भी किया था।

वहीं एक तरफ बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले को लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया। पार्टी नेता संबित पात्रा ने दावा किया कि स्टिंग में शराब कारोबारी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं, संबित पात्रा ने कहा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सीधे तौर पर मनीष सिसोदिया को पैसा पहुंचाता था।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ED की रेड को लेकर अपना पक्ष रखा है। मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि CBI को दिल्ली की आबकारी नीति में कोई खामी नहीं मिली तो ED को पीछे लगा दिया है और मेरा दावा है की उन्हें भी छापेमारी में कुछ नहीं मिलेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *