The News15

Constable Reinstatement Exam Case : बिहार के पूर्व डीजीपी एसके सिंघल से फिर ईओयू करेगी पूछताछ

Spread the love

अभिजीत पाण्डेय
पटना। सिपाही बहाली मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्कालीन अध्यक्ष पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल से दोबारा पूछताछ करेगी।

आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों के अनुसार ईओयू जल्द ही इस मामले में पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को नोटिस भेजेगा। बताया जा रहा है कि ईओयू एसके सिंघल से इस पूरे मामले में बरती गई लापरवाही और अनियमितता से जुड़े सवाल पूछेगी।

वहीं शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जांच अंतिम स्टेज में है लेकिन, बीपीएससी की गोपनियता का हवाला देकर जांच में जितना सहयोग करना चाहिए उतना सहयोग नहीं कर रहा है। अब भी बीपीएससी कुछ अहम जानकारी नहीं दे रहा है. यही वजह है कि शिक्षक बहाली टिआरई 3 पेपर लीक कांड मामले की जांच आखिरी दौर में लटकी हुई है।बीपीएससी गोपनियता का हवाला देकर ईओयू के सवालों से पल्ला झाड़ रहा है।