यूपी पुलिस का नाम रोशन करने वाले आरक्षी निशांत मलिक का पुलिस कमिश्नर द्वारा सम्मानित

ऋषि तिवारी
नोएडा। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा ऑल इंडिया पुलिस धनुर्विद्या में गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने वाले पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त आरक्षी निशांत मलिक का पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 पर सम्मान किया और पुलिस कमिश्नर द्वारा उनकी प्रतिभा को सराहते हुए उत्साहवर्धन में उन्हें 50,000 के इनाम व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया एवं उन्हे भविष्य में और अधिक कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी।

पुलिस कमिश्नर द्वारा उक्त कांस्टेबल को भविष्य में उनकी तैयारियों को लेकर ट्रेनिंग के लिए आश्वस्त किया गया एवं संबंधित अधिकारीगण को उनकी आगे की तैयारियों हेतु और अधिक सुविधाएं/संसाधन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर पुलिस भी गौरवान्वित है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *