Site icon

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

 जताई संवेदना

मुजफ्फरपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक और संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने छाता चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दुबे ने कहा कि, “यह आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। आतंक के खिलाफ अगर सरकार बड़ी कार्रवाई करती है तो सारा विपक्ष उसके साथ खड़ा रहेगा।”

जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने इस हमले को दिल दहलाने वाला बताते हुए कहा, “पर्यटकों को निशाना बनाना कायराना हरकत है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।”

जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा, “आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार को अब जम्मू-कश्मीर के हालातों पर खोखले दावों से आगे बढ़कर जवाबदेही लेनी चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”

शोकसभा में उपस्थित प्रमुख चेहरे:

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उमेश कुमार राम, कृपाशंकर शाही, सुरेश शर्मा नीरज, महताब आलम सिद्दिकी, केदार पटेल, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, त्रिभुवन पटेल, अब्दुल वारिस सद्दाम, बिनोद चौधरी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version