Congress Strategy : केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, देशभर में 17 से महंगाई चौपाल, 28 से दिल्ली में मेगा रैली

कांग्रेस ने 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर किये गये विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए काला जादू बताया था। इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने देश में डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर एक और बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने महंगाई के खिलाफ एक बड़ी रैली का ऐलान किया है । उन्होंने बताया कि इसका समापन २८ अगस्त को रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली के साथ होगा। इस रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधिक करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कांग्रेस 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों और बाजारों समेत अन्य जगहों पर महंगाई चौपाल का आयोजन करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि भारतीय राष्ट्ऱीय कांग्रेस ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 5 अगस्त को किये गये आंदोलन में हमने देश की जनभावनाओं को देखा था। एक राष्ट्रव्यापी जायज विरोध को काला जादू के रूप में कलंकित करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हताशापूर्ण प्रयास बेतहाशा बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में बीजेपी सरकार की पूर्ण विफलता के कारण जन्म ले रही असुरक्षा की भावना को उजागर करता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी आने वाले हफ्तों में इस लड़ाई को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला के रूप में आगे लेकर जाएगी। महंगाई पर हल्ला बोल रैली के रूप में होगा। देश के सभी प्रदेशों की कांग्रेस समितियों के साथ राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर हल्ला बोल दिल्ली चलो कार्यक्रम का आयोजन करेंगी।
अपने बयान में जयराम रमेश ने मोदी सरकार की नीतियों को लेकर कहा देश के लोग नरेन्द्र मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं। दही, छाछ, पैकिंग, खाद्यान्नों जैसे आवश्यक सामानों पर लगाए गये टैक्स की वजह से महंगाई बढ़ी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *