The News15

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा-कट्टरता किसी भी धर्म की हो पर गलत है 

Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला कर धार्मिक नारे लगाने वाले मुर्तजा से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। मुर्तजा के बारे में बताया जा रहा है कि जाकिर नाईक से भी काफी प्रभावित था और उसके वीडियो को लगातार देखता था। मुर्तजा के पिता ने मुर्तजा की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई है। उनका कहना है कि उसे ऐसा लगा कि पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है, इसलिए ये सब किया।
इस मुद्दे को लेकर टीवी चैनलों पर डिबेट चल रही है। डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा है कि कट्टरता चाहे किसी भी धर्म की हो वह बिल्कुल ख़राब है। उनका कहना है कि भाजपा के लोग जब कोई मुद्दा उठाते हैं तो AIMIM वाले उत्तर जरुर देते हैं कि तुम मुझे पन्त कहो और मैं तुम्हे निराला। उनका कहना है कि एक दूसरे की कट्टरपंथी जमातें, ये दोनों जमातें एक दूसरे की पीठ से जुड़ीं हुईं हैं।”