Congress Politics : युवा और करीबियों की कांग्रेस में दिग्गज लगे ठिकाने, राहुल-प्रियंका से खुश नहीं पुराने नेता

गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा, हाल ही में कांग्रेस के इन दो दिग्गजों ने अपने-अपने राज्यों के अहम पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कांग्रेस में इस तरह का सियासी घटनाक्रम नया नहीं है। पार्टी या बड़े पदों से दूसरी बाने वाले दिग्गजों की फेहरिस्त लगातार बढ़ रही है। अब रानजीति की मौजूदा तस्वीर में पुराने कांग्रेसियों की एग्जिट के तौर पर कांग्रेसियों की एंट्री और गांधी परिवार के करीबियों के बढ़ते कद से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने मई में दावा किया था कि जल्दी कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका कारण जानती हैं। उनका कहना था कि अगर नेताओं को पार्टी में सम्मान नहीं मिलेगा तो वह इसे छोड़ सकते हैं। अब इसका एक उदाहरण शर्मा के पद से इस्तीफे में देखा जा सकता है। जहां वह अपमानित होने की बात कर रहे हैं। हालांकि वह कांग्रेस छोड़ने या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात से इनकार कर चुके हैं।
युवा एंगल की समस्या : जानकारों के अनुसार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस खुद को युवा दिखाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता खुद को अलग थलग महसूस कर रहे हंै। इनमें कई वरिष्ठ नेता जी-23 में शामिल हैं, जो पार्टी के भीतर संगठन स्तर पर बदलाव की मांग कर रहे हैं। साल 2004 और 2009 में कांग्रेस का शानदार चुनावी प्रदर्शन देख चुके नेताओं को लगता है कि राहुल और प्रियंका खेमे की तरफ से उन्हें अलग किया जा रहा है।
अब इसका एक उदाहरण दिवंगत राजीव साटव से जुड़ा है। एक बार उन्होंने कह दिया था कि साल २०१९ में कांग्रेस के पतन के जिम्मेदार कुछ वरिष्ठ नेता और मंत्री थे। हालांकि उन्होंने बाद में संबंध में स्पष्टीकरण भी जारी किया था।
युवा भी नहीं हंै खुश ज् कांग्रेस को युवा बनाने की तैयारी में भी पार्टी अपने कई नामों को खो चुकी है। इनमें मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआर्स में आने वाली सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है। फिलहाल, वह भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इसर्केअलावा राहुल की करीबी माने जाने वाली सुष्मिता देव, उत्तर प्रदेश से पार्टी का बड़ा ब्रह्मण चेहरा रहे जितिन प्रसाद भी शामिल हैं। हाल ही में युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता और वकील जयवीर शेरगिल भी पार्टी से बाहर हो गये हंै।
गांधी परिवार के करीबियों से भी परेशानी : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब खबरेंआई थी कि जी-२३ के नेता अध्यक्ष पद से ज्यादा दिलचस्पी कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी संसदीय बोर्ड के चुनाव में ले रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस समूह के एक नेता ने कहा था कि यह ताकत के असली केंद्र हैं और जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं का प्रतिनिधित्व जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी में अधिकांश पद उन नेताओं से भरे हुए हैं जो गांधी परिवार के करीब हैं।
कौन हैं सीडब्ल्यूसी में शामिल :  सीडब्ल्यूसी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडे, गैखगंम, गुलाम नबी आजाद, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, लाल थनहावला, मुकुल वासनिक, ओमान चंडी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुवीर सिंह मीणा, तारिक अनवर शामिल हैं।
मंथन में शामिल नहीं करने के आरोप समाजवादी पार्टी के राज्यसभा जाने वाले कपिल सिब्बल भी कह चुके हैं कि जब अहम मुद्दों पर पार्टी के मत पर मंथन की बात आती है तो कोई विचार-विमर्श या निर्देश नहीं होते हंै। हिमाचल प्रदेश की संचालन समिति से इस्तीफा देने वाले आनंद शर्मा भी दरकिनार होने की बात कह चुके हैं, वहीं, आजाद भी जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं किये जाने की शिकायत कर चुके हंै।

  • Related Posts

    दमदार होगा बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला 

    कांग्रेस और वामदलों को हो सकता है फायदा…

    Continue reading
    योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनने का सफर 

     2017 में, जब बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    5000 करोड़ के फ्रॉड का आरोप  

    • By TN15
    • May 17, 2025
    5000 करोड़ के फ्रॉड का आरोप  

    पुलिस की बहादुरी पर नोएडा व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने किया सम्मान *

    • By TN15
    • May 17, 2025
    पुलिस की बहादुरी पर नोएडा व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने किया सम्मान *

    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सौंपा ज्ञापन

    • By TN15
    • May 17, 2025
    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सौंपा ज्ञापन

    मां गायत्री एजुकेशन सर्विस का उद्घाटन मदनमोहन तिवारी, गायत्री देवी, समीक्षा शर्मा के द्वारा फीता काट कर किया गया

    • By TN15
    • May 17, 2025
    मां गायत्री एजुकेशन सर्विस का उद्घाटन मदनमोहन तिवारी, गायत्री देवी, समीक्षा शर्मा के द्वारा फीता काट कर किया गया

    सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न

    • By TN15
    • May 17, 2025
    सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न

    वाह। टिम कुक हैं सच्चे लीडर!

    • By TN15
    • May 17, 2025
    वाह। टिम कुक हैं सच्चे लीडर!