संसद जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है कि सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता, कर लें जो करना है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को संसद पहुंचने पर ईडी की कार्रवाई को लेकर मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी से बिल्कुल नहीं डरता। वे और मोर्चाबंदी कर सकते हैं लेकिन सत्य की मोर्चाबंदी नहीं की जा सकती है। मीडिया के लोगों ने सवाल किया कि आपके घर के बाहर बैरिकेडिंग हुई है तो राहुल गांधी ने कहा कि और लगाएं, बैरिकेडिंग करें, दूसरे सवाल पर कि एआईसीसी मुख्यालय को भी बैरिकेड किया गया है तो उन्होंने कहा कि सच्चाई को बैरिकेड नहीं करा जा सकता है।
मीडिया के दूसरे सवाल पर पुलिस कह रही है कि बेरोजगारी पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते, केसी वेणुगोपाल को नोटिस आया है कि वह बेरोजगारी पर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि क्यों नहीं प्रोटेस्ट कर सकते । उन्होंने कहा कि हम देखेंगे। वहीं संसद जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता है। कर लें जो करना है। मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता। मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो।
दरअसल ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की थी और उसके बाद उनकी मां सोनिया गांधी से भी इस मामले में लगातार पूछताछ की गई, जिसको लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्तओं ने प्रदर्शन किया।
वहीं पिछले तीन दिन से ईडी नेशनल हेराल्ड के कई कार्यालयों पर छापे मारे गये हैं। देश की राजधानी में बहादुर शाह जफर मार्गपर स्थित नेशनल हेराल्ड के आफिस को प्रतवर्तन निदेशालय ने बुधवार को सील कर दिया था। दूसरे दिन की जा रही कार्रवाई में नेशनल हेराल्ड में यंग कंपनी के परिसर को सील किया गया है। इसके बाद से कांग्रेस मुख्यालय समेत राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आवासों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है।
Congress Politics : हम मोदी से नहीं डरते, नेशनल हेराल्ड मामले में बोले राहुल गांधी

Leave a Reply