कांग्रेसी सांसद ने सिद्धू पर बोला बड़ा हमला, कहा-गधों से मरवा दिए शेर 

0
186
Spread the love

द न्यूज 15 

लुधियाना/चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार पर हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। प्रदेश के अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा दे दिया है पर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा अभी थमा नहीं है। लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है।  बिट्टू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के जिम्मेदार नेताओं ने ऐसी राजनीति की कि गधों से शेर मरवा दिए। सिद्धू पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मिसगाइडेड मिसाइल ने राज्य में पूरी पार्टी को ही बर्बाद कर दिया।
रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बचाव किया। हालांकि बिट्टू ने हाईकमान को लेकर कुछ नहीं कहा। उनका कहना था कि इसमें हाई कमान का कोई हाथ हाथ नहीं है। रवनीत बिट्‌टू यहां पर भी नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो गब्बर सिंह बने थे, उनकी हवा ही निकल गई। उनका कहना था कि पार्टी की भी समझ में आ गया है कि उसने गलत लोगों पर भरोसा किया।
उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि ‘कभी सुना था कि गीदड़ों ने शेर का शिकार कर दिया। यहां तो गधों से शेर का शिकार करवा दिया गया। बिट्‌टू ने कहा कि हम लोग तो ऐसे लोगों को हटाने के लिए बोलते थे, पर नहीं सुना गया, इन सबकी गलती हम लोग भोग रहे हैं। बिट्‌टू की यह बात कैप्टन अमरिंदर सिंह की पैरवी करने और उनका विरोध करने वाले कांग्रेसी विधायकों और उम्मीदवारों से जोड़कर देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here