The News15

BJP पर जमकर बरसे Congress नेता Pawan Kheda | Congress News

Spread the love

BJP पर जमकर बरसे Congress नेता Pawan Kheda | Congress News | Latest News | The News15 ये बात शाह और शहंशा दोनो जानते हैं की राहुल गांधी माफी तो मांगेगे नही लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ा खेद होता है की भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुबह सुबह बिना तैयारी के बिना नहाए, बिना मुंह धोए आ जाते हैं और आपको (मीडिया) परेशान करते हैं, क्योंकि भाजपा की शुरुवात से यही परंपरा रही है की दिन में व्हाट्सएप को रिचार्ज करना और शाम को अपना अध कचरा ज्ञान टीवी पर आके बाट देते हैं, चलिए कुछ भी करते हैं कमसे कम मेहनत करते हैं, अपने बॉस को तरह भागते तो नही हैं प्रेस वार्ता करने से, लंदन के वफादार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ मुखबरी करने वाले, 9 बार इंग्लैंड से नाक रगड़ के माफी मांगने वाले, वायसरॉय से पेंशन मांगने वाले सुबह सुबह आकार हमे देश भक्ति का ज्ञान देते हैं तो दुख होता है और रोना भी आता है, की इस लोकतंत्र का क्या हाल कर दिया है, और अब जो लोकतंत्र के हाल पे मैं यहां बोल रहा हूं ये बात तो अमेरिका और ब्रिटेन में भी जा रही होगी, लेकिन हमारे ये व्हाट्सएप नर्सरी के छात्र को इसका ज्ञान नही है, सरकार के कामों की आलोचना करना देश की आलोचना नहीं होता, सरकार देश से बनती है ना को सरकार से देश, ये बात शाह और शहंशा को समझ लेनी चाहिए और उनके भोंपू मित्रों को भी समझ लेनी चाहिए, लोकतंत्र पर देश की स्थित पर अगर ये तमाम चर्चाएं यहां हिन्दुस्तान में खुली हवा में यूट्यूब और वीटर के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत ही होगा, जैसे मैं पहले कहा था चर्चा से लोकतंत्र कमजोर नहीं होता चर्चा बंद कर देने से होता है, और हम चर्चा करना चाहते हैं, शाह और शहंशा को मैं एक सलाह देदूं की आप लोकतंत्र के किरायदार हैं मकान मालिक नही….