कांग्रेस ने बाबा साहेब को बराबर अपमानित करने का काम किया, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता : डॉ. दिलीप जायसवाल

देश में कभी भी किसी ने आरक्षण का विरोध किया तो कांग्रेस पार्टी ने किया: सम्राट चौधरी

बाबा साहेब कहा करते थे कि कांग्रेस के नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है : अर्जुन राम मेघवाल

पटना । पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आज ‘बिहार रविदास विकास संघ परिवार’ द्वारा आयोजित ‘दलित महापंचायत’ कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस महापंचायत का भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस मौके पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय कुमार दास, लाल बाबू प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार दलित समुदाय के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने 65 साल तक इस देश में शासन किया, लेकिन उसने गरीब को गरीब ही बनाकर रखा। गरीब को आगे बढ़ाने का प्रयास नहीं किया। गरीबी हटाओ के नारे के साथ कांग्रेस सत्ता तक पहुंचती रही, लेकिन कभी भी उनकी प्राथमिकता गरीब नहीं रहे। गरीब को गरीब बनाकर रखना ही कांग्रेस की फितरत रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को गुमराह करने का काम किया। इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि जिस बाबा साहेब ने संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई, जिन्होंने गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया, उन बाबा साहेब को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं किया। कांग्रेस ने बाबा साहेब को बराबर अपमानित करने का काम किया, जिसे देश नहीं भूला है।

 

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब के स्मारक बनाने के लिए भी कांग्रेस ने जमीन नहीं दी। जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब दिल्ली में बाबा साहेब का स्मारक बना। एनडीए सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न देकर सम्मानित किया।

 

इधर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विशाल दलित महापंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के पदचिह्न पर चलकर दलित समाज का उत्थान एनडीए सरकार ही कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम जानें कि बिहार में हो क्या रहा है। जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी तभी ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के विरोध में पंडित नेहरू ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था।

 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान दिया उसमें समानता, स्वतंत्रता और भाईचारा दिया। उन्होंने चंदन का उल्लेख करते हुए कहा कि चंदन को जैसे भी देखें, उसकी सुगंध एक जैसी होती है। आदमी को भी वैसा ही होना चाहिए। आदमी के कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब कहा करते थे कि कांग्रेस के नेताओं के कथनी और करनी में फर्क है। उन्हें कांग्रेस के नेता ठीक नहीं लगते। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अमर हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार दास ने की।

  • Related Posts

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहरा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    रांची। विश्व भारती जन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय…

    Continue reading
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    नई दिल्ली। ऐसे ही बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहरा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहरा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

    • By TN15
    • May 24, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    राजीव कृष्ण बन सकते हैं यूपी के नए डीजीपी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    राजीव कृष्ण बन सकते हैं यूपी के नए डीजीपी!