राहुल गांधी के दुर्भाग्य वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा की सही मायने में ये दुर्भाग्य है कि जिस सदन का वे हिस्सा हैं उसी सदन को बदनाम करने का काम वे विदेशी धरती पर करते हैं, अनुराग ठाकुर के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस वरिष्ठ नेता और महासचिव तारिक अनवर ने कहा की अनुराग ठाकुर जैसे लोगों का कोई जमीर नही है, हिमाचल चुनाव के दौरान वे एक सीट भी अपने जिले को दिलाने में नाकाम रहे और दिल्ली में बड़ी बड़ी बाते करते हैं जिससे कुछ नही होगा, वहीं राहुल गांधी ने जो दुर्भाग्य वाली बात कही वो भाजपा के लिए कही थी, कहा की भाजपा के लिए यह दुर्भाग्य है की राहुल गांधी एक सांसद है….