Congress Candidate List 2022- राज्यसभा सूची ज़ारी करने के बाद कांग्रेस में मचा आपसी कलह!

Congress Candidate List 2022

कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव (Congress Candidate List 2022) की सूची में 10 उम्मीदारों को शामिल किया हैं। जिसमें पी.चिदंबरम (P. Chidambaram) , जयराम रमेश, अजय माकन और पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल हैं।रविवार को कांग्रेस ने अपने राज्यसभा चुनाव की सूची जारी कर दी है। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासिक और विवेक तन्खा का नाम भी शामिल हैं। जो कि कांग्रेस के उन 23 नेताओं के समूह का हिस्सा रह चुके हैं। इन्होंनें पूर्व में पार्टी में सुधार के लिए सोनिया गाँधी को चिट्ठी भी लिखी थी।

इस सूची में पार्टी नें जी-23 के नेता गुलाब नबी आज़ाद और आनंद शर्मा का नाम शामिल नहीं किया हैं। जिस कारण पार्टी के कई नेताओं में आपसी कलह की शुरूआत हो गई हैं और नेताओं की पार्टी से नाराजगी भी ट्वीटर के माध्यम से दिखाई दे रही हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा (Rajya Sabha Elections) सूची ज़ारी करने के बाद कांग्रेसी नेताओं का आपसी कलह कांग्रेस के लिए कितना घातक साबित होगा ये देखने योग्य होगा। राज्यसभा सूची ज़ारी होने के बाद पार्टी से नाराज़ कांग्रेसियों ने अपने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के ज़रिए अपनी भावनाएं और नाराजगी को व्यक्त किया।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

लिस्ट जारी होने के बाद पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि “शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। पवन खेड़ा के इस ट्वीट को राज्यसभा टिकट न मिलने पर उनकी नाराज़गी के तौर पर देखा जा रहा है।

पवन खेड़ा के साथ ही पूर्व अभिनेत्री नग़मा ने भी पार्टी से अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर की है। नगमा ने सीधे इमरान प्रतापगढ़ी को निशाने पर लिया। और ट्वीट किया है कि “साल 2003/04 में जब मैंने सोनिया गाँधी के कहने पर कांग्रेस ज्वाइन की थी। तब हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी ने ख़ुद मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया था। तब हम सत्ता में नहीं थे। 18 सालों में मुझे राज्यसभा भेजने का मौका नहीं मिला और इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजा जा रहा है। मैं कम योग्य हूँ?”

Congress Candidate List 2022, Rajya Sabha Elections, P. Chidambaram
Rajya Sabha Elections

नग़मा का कहना है कि 18 साल पहले सोनिया गाँधी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। नगंमा ने  पवन खेड़ा के ट्वीट को कोट करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधा। “शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी” पवन खेड़ा के इस ट्वीट को कोट करते हुए नग़मा ने लिखा था कि, “हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे।”

Also Read- राकेश टिकैत ने फिर दी किसान आंदोलन की चेतावनी,  किसानों से बात करें सरकार

कांग्रेस के राज्यसभा सूची (Rajya Sabha Elections) जारी करने के बाद कांग्रेस का आपसी कलह फिर से ट्वीटर पर देखनें को मिलें हैं। इससे पहले कांग्रेस में आपसी नाराजगी और कलह की वजह से कांग्रेस ने अन्य राज्यों जैसे पंजाब, उत्तराखंड आदि के विधानसभा चुनावों में करारी हार को झेला था।

कांग्रेस द्वारा जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासिक और विवेक तन्खा, पी. चिदंबरम (P. Chidambaram), जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी आदि नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ नेताओं के नाम इस सूची में आने के कारण पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे लोगों ने पार्टी के इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है।

Congress Candidate List 2022, Rajya Sabha Elections, P. Chidambaram
pawan khera imran pratapgarhi, nagma

आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा जारी राज्यसभा सूची में (Congress Candidate List 2022) जी-23 के नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल नहीं है। कांग्रेस का जी-23 समूह धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ता दिख रहा है। इससे पहले वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने भी खुद को इस समूह से अलग कर लिया था, जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए, वहीं कपिल सिब्बल भी  पार्टी छोड़ सपा में शामिल हो गए और मुकुल वासनिक हाल के दिनों में कांग्रेस की बैठकों से दूरी बनाए रखे हुए है।

Related Posts

टीएमसी ने केंद्र सरकार पर लगाया ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप 

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय मिलना चाहिए…

Continue reading
विशेष सत्र के लिए टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने संसद का विशेष…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

  • By TN15
  • May 28, 2025
ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

  • By TN15
  • May 28, 2025
किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

  • By TN15
  • May 28, 2025
29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

  • By TN15
  • May 28, 2025
ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

  • By TN15
  • May 28, 2025
मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी

  • By TN15
  • May 28, 2025
नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी