The News15

Adani विवाद को लेकर Modi पर Congress हमलावर | Adani Gruop |

Spread the love

अदानी विवाद को लेकर लगातार मोदी सरकार पर कांग्रेस पार्टी हमलावर है और कांग्रेस पार्टी लगातार जेपीसी की इस पूरे मामले पर मान कर रही है इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में इधर-उधर की बातें कर रहे थे लेकिन मुद्दे पर वह बात नहीं किए यह दर्शाता है कि दाल में कुछ काला है।