
बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की बैठक बेतिया बलिराम भवन के सभागार में कामरेड अहमद अली एवं कामरेड बब्लू दूबे की अध्यक्ष मंडली में सम्पन्न हुई, बैठक में देश के महान कम्युनिस्ट नेता पं बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, भाकपा के मेटरनिख साथी बैजनाथ यादव, हरनाटांड के रसूल धागड़, वायनाड के आपदा में मरे लोगों, कोलकाता की डाक्टर भौमिकी, मुजफ्फरपुर के दलित छात्रा सहित अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बैठक में बिहार राज्य प्रभारी विजयशंकर सिंह ने देश एवं राज्य के राजनीतिक परिस्थिति एवं भावी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान राजनीतिक चुनौतियों को रेखांकित करते हुए गरीबों, दलितों, अकलियतो की रक्षा के साथ साथ किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया , बैठक में जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने पार्टी के राजनीतिक गतिविधियों का रिपोर्ट पेश किया
23 सितम्बर को जिला के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, प्रखण्डो अंचलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, 5 सितम्बर को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बढते अपराध के खिलाफ सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया, 20 अक्टुबर को बिहार में भाकपा की स्थापना का 85 वीं बर्ष गांठ शाखा स्तर पर मनाने, और पार्टी की देश में स्थापना का शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। पं चम्पारण जिला में बडे़ पैमाने पर गरीबों भूमिहिनो को उजाड़ने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके खिलाफ पार्टी इन भूमिहिनो को बिना 5 डिसमिल जमीन दिए उजाड़ने के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा, सरकार स्वरोजगार के लिए गरीब परिवारों को 2 लाख रूपया देने की घोषणा को पूरा कराने के लिए पार्टी आंदोलन तेज करेगी, पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पार्टी कोष संग्रह अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, बीरेंद्र राव, गिरजा शंकर ठाकुर, लक्की, संजय सिंह, मदन शर्मा, कृष्ण नन्दन सिंह, तारकेश्वर सहनी, लछुमन राम, गायत्री देवी, चन्द्रिका प्रसाद, हरिशंकर साह, अब्दुल सतार, कैलाश दास, गंगा वर्मा, बाबूलाल चौरसिया, अंजारूल,मुन्नू दूबे, मोहन यादव, हरेन्द्र द्विवेदी संतोष साह, पीताम्बर शर्मा, धु्वनाथ तिवारी, चंदन राव, केदार चौधरी, इनरमन चौरसिया आदि बैठक में उपस्थित रहें।