The News15

शीतलहर का कहर, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में स्कूलस बंद

Spread the love

समूचा उत्तर भारत इस समय, कड़ाके की सर्दी का सितम सह रहा है । देश में Cold wave (शीतलहर) के कहर के चलते, देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत बिहार, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है । बढ़ती ठंड के कारण, स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) घोषित कर दी गई हैं । आइए जानते हैं ठंड के कहर के कारण, देश के किन – किन राज्यों में स्कूलस को बंद करने का फैसला लिया गया है ।

दिल्ली

दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार, ठंड और Cold wave (शीतलहर) को मद्देनज़र रखते हुए, दिल्ली में सभी सरकारी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है । गौरतलब है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहेंगी ।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य में ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलस को बंद रखा गया है, वहीं कई स्कूलस में छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है । यूपी के मैनपुरी जिले में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक घोषित की गई हैं । वहीं, लखनऊ में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश डीएम ने दिया है । इसी के साथ – साथ प्रशासन ने यूपी के इटावा में 5 जनवरी तक और बदायूं और वाराणसी में 4 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई हैं ।

Gwalior weather

मध्य प्रदेश

सर्दी के कारण, मध्य प्रदेश में भी स्कूलस को बंद करने को आदेश जारी किया है । ग्वालियर कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 5वीं तक के स्कूलों की 7 जनवरी तक छुट्टी रहेगी । इसके साथ – साथ, सतना में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे ।

पंजाब

पंजाब में स्कूलस को 13 जनवरी, 2023 तक सर्दी की छुट्टियों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है । पंजाब सरकार ने Cold wave (शीतलहर) के चलते मध्य और दक्षिणी पंजाब में भी 23 दिसंबर, 2022 से 06 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है ।

राजस्थान

ठंड के कहर ने राजस्थान को भी नहीं छोड़ा, राजस्थान प्रशासन ने विंटर वेकेशन के चलते 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टीयां घोषित की है ।

हरियाणा

सर्दी को मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रखने का एलान किया है । लेकिन, बोर्ड परीक्षाओं के चलते10वीं और 12वीं के छात्रों की क्लास सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जारी रहेगी ।

बिहार

बिहार में ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. पटना जिले के डीएम ने 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.