The News15

सीओ नजीबाबाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

Spread the love

द न्यूज फिफ्टीन

किरतपुर। मंडी समिति में स्थित सब्जी की एक आढ़त से अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये चोरी की घटना का क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह कृषि उत्पादन मण्डी समिति में पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने दुकान में रखी अलमारी व शटर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास अन्य लोगों से जानकारी हासिल की, साथ ही आढ़ती जुल्फिकार से जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने कहा कि पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है और शीघ्र ही घटना का खुलासा हो जायेगा। इस अवसर उनके साथ थाना प्रभारी राकेश कुमार व कस्बा इंचार्ज शिव कुमार भी थे। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को मण्डी समिति में स्थित आढ़ती जुल्फिकार की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपये चोरी कर लिये।