The News15

छठ पर्व को लेकर सीओ एवं थाना अध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षण

Spread the love

 नावों एवं गोताखोरों की उपलब्धता के निर्देश,  संवेदनशील स्थलों को किया चिन्हित

मुजफ्फरपुर। जिले के बन्दरा के सीओ अंकुर राय और पीयर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शांति, सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील घाटों को चिन्हित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीओ अंकुर राय और थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि प्रखंड के रामपुरदयाल, पीयर, सिमरा, पिलखी-देदौल, बड़गांव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से नाव और गोताखोरों की व्यवस्था को लेकर कार्रवाई की। अधीनस्थ कर्मियों को सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।

प्रशासन का कहना है कि छठ पर्व के अवसर पर सुरक्षात्मक इंतजाम किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।