Republic day: देश की राजधानी दिल्ली में एक गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है, कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर के अंदर नेताओं या मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई जाएंगी. दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो लगाई जाएंगी.
CM Kejriwal की strike, अब Government Office में नहीं लेगेगी किसी Leader या CM की Photo| The News15
