Site icon

Delhi में CM Kejriwal की नई Excise Policy से मचा बवाल, शराब के ठेकों के बाहर भारी भीड़ | The News15

DELHI में यमुनापार में कई जगहों पर शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालत यह थी कि शराब के शौकीन अपने-अपने मनपसंद ब्रैंड खरीदने के लिए इतने उतावले थे कि सड़क किनारे उन्हें जहां जगह मिली, आड़ी-तिरछी गाड़ी खड़ी करके शराब खरीदने के लिए लाइन में जाकर लग गए। इस वजह से कई जगहों पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। शराब खरीदने को लेकर किसी तरह का झगड़ा न हो जाए, इसके लिए पुलिस को भी तैनात करना पड़ा। CM Kejriwal की नई एक्साइज पॉलिसी से मचा बवाल। 

Exit mobile version