कोर्ट में वकीलों और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ नोकझोंक

ऋषि तिवारी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्थित सूजरपुर जिला न्यायालय में देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ अधिवक्ताओं के साथ उस समय नोकझोंक हुई, जब वह हड़ताल के बावजूद भी पैरवी करने के लिए कोर्ट में आ गए थे। लेकिन कोर्ट में हड़ताल होने के चलते स्थानीय वकीलों ने उनका विरोध किया। इसी बीच स्थानीय वकीलों के साथ उनकी कहासुनी हुई।

बता दे कि यहां स्थानीय अधिवक्ताओं ने कुछ मुद्दों पर हड़ताल की हुई है। इसी बीच गौरव भाटिया अपने केस की सुनवाई के लिए जिद करने लगे। धीरे-धीरे यह बात कहासुनी में तब्दील हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ नोकझोंक पर उतारू हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया को कोर्ट परिसर से बाहर निकाला गया। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अधिवक्ता गौरव भाटिया जिला न्यायालय में किसी कार्य के लिए पहुंचे थे। स्थानीय बार के अध्यक्ष की तरफ से हड़ताल की घोषणा की गई थी। बार की हड़ताल होने के चलते न्यायालय संबंधित कार्य न होने की जानकारी गौरव भाटिया को दी गई। जिस कारण दोनों अधिवक्ता पक्षों में हल्की बहस होने की भी बात सामने आ रही है। इस मामले में अधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस मामले में किसी पक्ष ने थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *