ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा।थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित घंटा चौक के पास आज सुबह को एक चलती हुई होंडा सिटी कार में आग लग गई और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जन-हानि नहीं हुई है। कार चालक ने जलती हुई कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित घंटा चौक के पास एक होंडा सिटी कार जिसमें सीएनजी किट लगी थी, उसमें आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि कार चालक कार से कूद गया तथा इस घटना में कोई जन-हानि नहीं हुई है। इस घटना के चलते दादरी रोड पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना के समय सड़क पर यातायात का काफी दबाव रहा।
ग्रेटर नोएडा में सड़क पर सिटी कार में लगी आग
