The News15

मजदूरों की सभा में सीटू की अपील गुलामी के दस्तावेज 4 लेबर कोड लाने वाली भाजपा हराओ, रोजी-रोटी व लोकतंत्र बचाओ

Spread the love

गौतमबुद्धनगर । भाजपा हराओ, लोकतंत्र व मजदूरों के हक अधिकार बचाओ अभियान के तहत सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने सूरजपुर पार्क ग्रेटर नोएडा पर मजदूरों की आम सभा का आयोजन किया। आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है यह हर 5 साल में एक बार होने वाला आम चुनाव नहीं है, इस चुनाव पर हमारे- आपके जीवन और यहां तक की पूरे देश का भविष्य टिका हुआ है। 2014 में जिन झूठे वादों के साथ भाजपा सत्ता में आई थी उनकी सच्चाई आज देश की जनता के सामने हैं। पिछले 10 सालों में केन्द्र की भाजपा सरकार ने मालिकों को लूट की खुली छूट दी, पुराने श्रम कानून को खत्म किया, मालिकों के पक्ष में नए लेबर कोड बनाए, जिनके लागू होते ही चाहे हम फैक्ट्री मजदूर हो, निर्माण श्रमिकों हो या फिर किसी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी हो, हमारे तमाम हक- अधिकार छीन जाएंगे, काम के घंटों, कार्य स्थल पर सुरक्षा, वेतन, सामाजिक सुरक्षा- सब कमजोर हो जाएंगे। यानीकि मोदी सरकार ने मालिकों को हमारे शोषण की इजाजत दे दी है। ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया तथा सीमित अवधि की रोजगार व्यवस्था व अप्रेंटिसशिप एक्ट में बदलाव लाए, जिससे रोजगार की सुरक्षा ही नहीं बची है।

महंगाई व बेरोजगारी आज चरम पर है इसी का नतीजा है कि मलिक काम पर रखते समय मनमर्जी शर्तें मजदूरों पर थोप रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम मजदूरों को अपने और अपने बच्चों का जीवन बचाए रखना है। साथ ही इस महान देश को बचाए रखना है तो हमें बीजेपी को हराना ही होगा भाजपा को हराने का मतलब है मजदूर विरोधी नीतियों को पीछे धकेलना। इसीलिए मजदूर संगठन सीटू सभी मेहनतकश भाई और बहनों से अपील करती है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट करें। अपने परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों तथा साथी मजदूरों को भी यही करने के लिए कहें। अपनी लोकसभा गौतम बुध नगर सीट पर भाजपा के सामने सबसे मजबूत उम्मीदवार इंडिया गठबंधन व सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर को वोट दे और दिलवाएं।
सभा को संबोधित करते हुए अनमोल इंडस्ट्रीज इम्पलाईज यूनियन के नेता जोगेंद्र सिंह सैनी ने कहा की नई शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा को और महंगा कर दिया जिसके जरिए भाजपा सरकार साफ संदेश देना चाहती है कि मजदूर का बच्चा डॉक्टर- इंजीनियर नहीं केवल और केवल मजदूर ही बन सकता है।
सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि 10 सालों में हर मोर्चे पर फैल केंद्र सरकार पिछली सरकारी योजनाओं को “मोदी की गारंटी” के नाम से जनता में परोस रही है। हमारे जीवन और जीविका पर जिस तरह के हमले मोदी सरकार ने किए उसके बाद यह तमाम स्कीम गरीब जनता के साथ सिर्फ कोरा मजाक है। भाजपा, आरएसएस तथाकथित ,”हिंदू राष्ट्र” की आड़ में बड़े पूंजीपतियों का शासन कायम करना चाहती है जिससे बहुमत जनता मोदी जी के नए भारत में पूंजीपतियों की गुलाम बनकर रह जाएगी।
आम सभा को सीटू जिला सचिव राम स्वारथ, मानीताऊ इम्पलाईज यूनियन के नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष कुमार, एच-1 इम्पलाईज यूनियन के नेता अमीचंद, अंबुजा सीमेंट कंपनी के नेता अमित, बादल साह सहित विभिन्न मजदूर नेताओं ने संबोधित किया।