The News15

जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर सीटू कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया मजदूर दिवस

Spread the love

गौतमबुद्धनगर । मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू से जुड़े मजदूरों ने जनपद में जगह-जगह झंडा रोहण, आमसभा, प़भात फेरी आदि कार्यक्रम आयोजित कर बड़े उत्साह के साथ मजदूर दिवस मनाते हुए मजदूरों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।

 


इस अवसर पर आयोजित आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मई दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से 135- 140 वर्ष पहले दुनिया में सभी देशों में मालिक अपने कारखानों में मजदूरों से 16 घंटे से लेकर 20 घंटे तक काम लिया करते थे उद्योगों में अमानवीय स्थिति में कार्य करने के लिए श्रमिक मजबूर थे मजदूरों की रक्षा हेतु कोई श्रम कानून नहीं था। मजदूरों को कोई अधिकार भी हासिल नहीं था। ऐसे अमानवीय शोषण से मुक्ति पाने के लिए सन 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर के हे मार्केट मजदूरों ने 8 घंटे काम का कानून बनाने की मांग पर हड़ताल किया और जगह-जगह प्रदर्शन जलूस निकाल कर मालिकों के शोषण के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष के मैदान में उतरे थे मजदूरों के जुलूस प्रदर्शन पर मालिकों की सह पर पुलिस ने मजदूरों पर गोलीबारी की जिसमें सात मजदूर शहीद हुए और सैकड़ो मजदूर घायल हुए थे उसके बाद से दुनिया भर में मजदूर 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मालिकों के शोषण अत्याचार के खिलाफ अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की मौजूदा सरकार मालिकों के पक्ष में श्रमिकों के संघर्ष से अर्जित सभी कानूनी अधिकारों को छीनने को तैयार बैठी है और श्रमिकों को फिर 1886 जैसे नारकीय जीवन जीने के हालात में पहुंचने की दिशा में बढ़ रही है। इन विषम परिस्थितियों में मई दिवस और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है उन्होंने मजदूरों से आह्वान किया आओ सब एकजुट होकर संकल्प लें कि मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों को रद्द करवाने व मजदूरों की अधिकारों की रक्षा करने के लिए मजदूर आंदोलन को और अधिक शक्तिशाली करने का संकल्प लें।
मई दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सीटू जिला महासचिव रामसागर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे मैसर्स वाइब़ोकास्टिक इंडिया लिमिटेड फेस -2 नोएडा पर यूनियन के पदाधिकारी विकास कुमार, हुकम सिंह, सुनील पंडित आदि के नेतृत्व में व 7:00 बजे अनमोल इंडस्ट्रीज उधोग विहार ग्रेटर नोएडा पर यूनियन के पदाधिकारी मुकेश कुमार राघव, सुखलाल जोगिंदर सैनी व 9:00 बजे अंबुजा सीमेंट कम्पनी दादरी पर छोटू कुमार, मंटू, सोनू और 11:00 बजे सीटू कार्यालय भंगेल फेस-2 नोएडा पर राम स्वारथ, अरविंद कुमार, सुरेंद्र व 12:00 बजे सीटू जिला कार्यालय सेक्टर- 8 नोएडा पर सीटू नेता रामसागर, दुर्गाराम, भारत डेंजर, राम सूचित यादव, होतेन्द़र, गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में झंडा रोहण, आमसभा कर मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसी तरह यूसुफपुर चक शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सीटू नेता नरेंद्र पांडे व बीएचईएल कंपनी सेक्टर- 17 नोएडा पर रंजीत, मनमोहन, प्रदीप, विनोद कुमार आदि के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया इसी तरह दिनभर कई स्थानों पर मजदूरों ने इकट्ठा होकर मजदूर दिवस मनाया।