सीटू कार्यकर्ताओं ने मनाई डब्ल्यूएफटीयू की 79 वी वर्षगांठ! इस अवसर पर सम्मानजनक कार्य एवं जीवन स्थितियों की मांग की गई

0
42
Spread the love

नोएडा, 3 अक्टूबर 2024 डब्ल्यूएफटीयू की 79 वीं स्थापना वर्षगांठ पर अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के तहत एवं मजदूरों के कई मुद्दों/ मांगों को लेकर 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे होने वाले जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के लिए चल रहे अभियान के तहत सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने आज गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा व सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में नुक्कड़ नाटक व आमसभा का आयोजन किया। दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटक और सभा के माध्यम से सीटू नेताओं ने मजदूरों के मुद्दों/ मांगों को रेखांकित करते हुए 5 अक्टूबर 2024 को डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में मजदूरों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया।

सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि आज पूरे विश्व में ट्रेंड यूनियनों के कार्यकर्ता डब्ल्यूएफटीयू की 79 वीं स्थापना वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर विरोध कार्रवाइयों के माध्यम से हम सम्मानजनक कार्य एवं जीवन स्थितियों की मांग करते हैं। साथ ही वेतन कटौती के बिना प्रतिमा 35 घंटे काम, सभी कार्य स्थलों पर सुरक्षा की गारंटी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा की सार्वभौमीकरण, गुणवत्तापूर्ण कार्य और रहने का वातावरण आदि मांगों को उठाया गया है।
सीटू जिला महासचिव रामसागर ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को होने वाले प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त प्रदर्शन को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कामरेड तपन सेन, सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड अनुराग सक्सेना सहित कई नेता संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here