Site icon

नुक्कड़ नाटक व सभाओं के जरिए हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू ने मजदूरों को किया प्रेरित

नोएडा । मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चारों श्रम संहिताओं को रद्द कराने के लिए 20 मई 2025 को होने जा रही राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को जनपद में सफल बनाने के लिए सीटू ने आज दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों के साथ गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा व झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा सहित कई स्थानों पर जन नाट्य मंच की वरिष्ठ कलाकार माला हाशमी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक एका का मंचन करते हुए हड़ताल को सफल बनाने की अपील मेहनतकश लोगों से किया।

उक्त अवसर पर हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार देश के मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए उद्योगपतियों के पक्ष में बेशर्मी के साथ खड़ी हो गई है, तमाम संघर्षों और कुर्बानियों से हासिल किए गए 44 श्रम कानूनों में से 29 कानूनों को समाप्त कर मोदी सरकार चार श्रम संहिताये लेकर आई हैं, और चारों श्रम संहिताओं के लागू करने पर आमदा है। इन श्रम संहिताओं के लागू होने के उपरांत उद्योगपतियों को मजदूरों के शोषण और दमन का अनुकूल वैधानिक अधिकार मिल जाएगा चारों श्रम संहिताओं के बनते ही मालिकों को मजदूरों से 12 घंटे तक काम लेने का अधिकार बिना ओवर टाइम भुगतान किए मिल जाएगा, निश्चित अवधि की भर्ती के तहत किसी भी श्रमिक को स्थाई श्रमिक घोषित नहीं किया जाएगा और श्रमिक गण हायर एंड फायर की नीति के तहत आते जाते रहेंगे, ट्रेड यूनियन पंजीकरण प्रक्रिया जटिल कर दिए जाने के कारण ट्रेड यूनियन पंजीकरण लगभग असंभव हो जाएगा, ट्रेड यूनियन नहीं होने के कारण मजदूरों को प्राप्त सामूहिक सौदेबाजी का अधिकार समाप्त हो जाएगा, दीर्घकालीन समझौता के तहत बढ़ने वाले वेतन और सुविधाओं में सुधार से उद्योगपतियों को छूट मिल जाएगी और मजदूरों पर दमन- शोषण करने का रास्ता मिल जाएगा, देश के संपदा उत्पादक मजदूर वर्ग को आजाद भारत में गुलामों जैसी जिंदगी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा मेहनतकशों के सामने 20 मई 2025 की हड़ताल पर जाने और बड़ा आंदोलन खड़े करने के सिवा कोई अब विकल्प शेष नहीं है। इसलिए सभी मजदूर साथी हड़ताल की जोरदार तैयारी में जुट जाएं।
नुक्कड़ सभा को सीटू नेता रामस्वारथ, राजकरण सिंह, धर्मपाल चौहान, जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, पिंकी आदि ने संबोधित किया।
वही मैसर्स – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड प्लॉट नंबर- 25, सेक्टर- 16 ए नोएडा के प्रबंधन द्वारा गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने एवं अन्य श्रम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज 19 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।

Exit mobile version