सीटू , एडवा, दलित शोषण मुक्ति मंच, माकपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

नोएडा। महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता डॉक्टर साहब अंबेडकर की 134 वीं जयंती सीटू , दलित शोषण मुक्ति मंच, सीपीआई (एम) , जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर बाबा साहब की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए सरकार की गलत नीतियों/ निर्णयों से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, आर्थिक विषमता, धर्म की आड़ में बढ़ाई जा रही नफरत, जातिगत भेदभाव, महिला व दलितों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न/ अपराध, शिक्षा और धर्म के जरिए फैलाई जा रही विवेकहीनता, संविधान में मिले गरिमा में जीवन जीने के नागरिक अधिकारों के हनन से अंबेडकर की वैचारिक विरासत को बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विरासत और भारत के संविधान को बचाने की आज सबसे बड़ी जरूरत है हमें बाबा साहब के सपनों का भारत जिसमें समता हो, समानता हो, सबका विकास हो, आपसी भाईचारा हो, सामाजिक न्याय हो, सबका विकास हो, सबको आगे बढ़ाने की आजादी हो आदि के लिए संगठित होकर लड़ने का संकल्प लेना चाहिए यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने बाबा साहब की जयंती की सभी देश-प्रदेश व शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
जनवादी महिला समिति की जिला प्रभारी आशा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल है, और अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को तानाशाही तरीके से कुचल रही है। दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता रमाकांत सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में दलितों की स्थिति दयनीय हो गई है। कार्यक्रम में रामस्वारथ, धर्मेंद्र गौतम, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, भरत डेंजर, अमित, धर्मेंद्र, रामदीन, शंभू पेंटर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, आशा यादव आदि नेताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब की विरासत को रेखांकित किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *