The News15

कोविड के चलते क्रिसमस पड़ा फीका, दूर से ही करने पड़े : गिरजाघर के दर्शन

दूर से ही करने पड़े : गिरजाघर के दर्शन
Spread the love

नई दिल्ली| देशभर में आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है लेकिन वही कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोने की वजह से बढ़ रहे खतरे के कारण दिल्ली वा कई अन्य राज्यों में श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है, पाबंदियों का सामना । दिल्ली में स्थित पवित्र महागिरजाघर के बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार शुरू हो गई, लेकिन इजाजत न मिलने का कारण श्रद्धालुओं को मायूस ही घर लौटना पड़ रहा है

चर्च में इजाजत न मिलने के बाद कई श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करने पड़ रहे हैं, नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं। रामबीर सिंह सुबह चर्च दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि, हम लोग सुबह दर्शन करने आये लेकिन यहां अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हमें नहीं पता था कि रजिस्ट्रेशन हो रहा है। हम हर रविवार यहां दर्शन करने आते हैं लेकिन आज स्पेशल दिन होने के चलते नहीं जा पा रहे।

दरअसल चर्च में दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उनमें भी सिर्फ 200 लोगों को ही इजाजत थी, जिन लोगों को इजाजत मिली है सिर्फ वही अंदर चर्च जा पाएंगे। हालांकि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक घण्टे ही अंदर रहने की इजाजत है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि, क्रिसमस वाले दिन चर्च प्रार्थना के लिए खुले रहेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

क्रिसमस के मौके पर गिरजाघर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे, बशर्ते धार्मिक स्थलों को कोविड नियमों का पालन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां भीड़ एकत्रित न हो। इससे पहले आदेश के मुताबिक क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई थी।