Child PGI Bank In noida : चाइल्ड पीजीआई के ब्लड बैंक में दुर्लभ रक्त समूहों की हर वक्त पूरी व्यवस्था : प्रो अजय सिंह

Child PGI Bank in Noida : यहां पर हर वक्त ब्लड उपलब्ध रहता है।

(Child Pgi Bank in Noida)पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (चाइल्ड पीजीआई) में पिछले कुछ महीनों में मरीजों की संख्या और उनके उपचार, सर्जरी एवं प्रबंधन में काफी तेजी से वृद्धि हुई है, जिनके लिए संस्थान के ब्लड बैंक की ओर से विभिन्न रक्त घटकों जैसे पैक्ड रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स, फ्रोजेन प्लाज्मा और क्रायोप्रिसिपेट्स का सहोयग प्रदान किया जा रहा है। चाइल्ड पीजीआई के ब्लड बैंक (Child pgi bank in noida) में इस तरह के ब्लड कंपोनेंट पूरे वर्ष सातों दिन 24 घंटे मरीजों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराये जाते हैं।

Child PGI Bank In Noida, Child PGI hospital in Noida, PGI blood bank
Child PGI In Noida

चाइल्ड पीजीआई (Child PGI bank in Noida) के निदेशक प्रो. अजय सिंह ने बताया- पिछले कुछ महीनों में संस्थान में ऐसे कई जटिल रोगियों का उपचार, प्रबंधन एवं सर्जरी की गई है, जिनका ब्लड ग्रुप काफी दुर्लभ समूह का रहा, जैसे ओ नेगेटिव, ए नेगेटिव और बी नेगटिव।

Also read: Sahara protest India 2022 भुगतान को लेकर कोलकाता सहारा सदन पर निवेशकों का धरना-प्रदर्शन !

इन मामलों में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, थैलेसीमिया एवं रक्त कैंसर आदि के मरीज शामिल थे। इनमें से बहुत से मरीज ऐसे थे जो संस्थान में देर रात या विषम समय  में आये थे या जिनको ऐसे समय में ब्लड कंपोनेंट की जरूरत पड़ी थी।

ऐसे में भी संस्थान के ब्लड बैंक (Child PGI hospital in Noida) ने इन दुर्लभ रक्त समूह के मरीजों को आसानी से ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध कराते हुए उनके उपचार में पूर्ण सहयोग दिया। थैलेसीमिया एवं पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी के मामलों में कई मरीजों को चार-छह यूनिट तक दुर्लभ रक्त समूहों का सहयोग प्रदान किया गया है। ब्लड बैंक की ओर से केवल एक माह में 31 यूनिट से ज्यादा दुर्लभ ब्लड ग्रुप आवश्यकतानुसार मरीजों को उपलब्ध कराया गया जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है।

Child PGI Bank In Noida, Child PGI hospital in Noida, PGI blood bank
Child PGI In Noida

उन्होंने कहा समाज में रहने वाले कुल व्यक्तियों में से केवल छह से आठ प्रतिशत व्यक्ति ही ऐसे हैं जिनमें यह दुर्लभ प्रकार का रक्त समूह पाया जाता है और ऐसे रक्त समूह को एकत्रित करना या डोनेट कराना एक बहुत ही बड़ा काम है। अत्यंत दुर्लभ रक्त समूह के मरीजों को रक्त घटक (PGI blood bank) उपलब्ध कराने के लिए चाइल्ड पीजीआई में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा काफी कठिन परिश्रम किया जाता है। संस्थान एनजीओ की मदद से बनाए गए दुर्लभ रक्त दाता समूह आवश्यकतानुसार मरीजों को ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाता है।

यहां क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ सीमा दुआ ने बताया कि संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा न केवल मरीजों को रक्त कंपोनेंट मुहैया कराया जा रहा है, बल्कि विभाग द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों में दुर्लभ एंटीबॉडी का निदान करने के लिए उन्नत रक्त परीक्षण भी किया जा रहा है।

इस रक्त परीक्षण में पिछले माह पीलिया से पीड़ित दो नवजात शिशुओं में दुर्लभ एंटीबॉडी होने का पता चला है। संस्थान के निदेशक प्रो अजय सिंह ने बताया ब्लड बैंक (PGI blood bank) में रक्त परीक्षण की सभी अत्याधुनिक विशेषताएं उपलब्ध हैं, जिसके द्वारा रक्त परीक्षण कर मरीजों को संक्रमण मुक्त सुरक्षित रक्त प्रदान किया जाता है।

Child Pgi Hospital in Noida : नोएडा के चाइल्ड पीजीआई ने हाल ही में हेल्प डेस्क शुरु की है (Child PGI Bank in Noida)। यह डेस्क हर वक्त चलने की बात की जा रही है। मरीजों के तीमारदार मरीजों के साथ ही दूसरी जानकारी भी ले सकेंगे। यह सुविधा भी दी गई है कि अस्पताल की सुविधाओं के साथ ही भर्ती मरीजों की जानकारी घर बैठे ली जा सकेगी। अस्पताल प्रबंधन ने बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। ये नंबर  0120-2457000, 0120-2455552 एवं मोबाइल नंबर 70650 22480 हैं।

  • Related Posts

    मोटापे को निमंत्रण देती बदलती जीवनशैली
    • TN15TN15
    • March 8, 2025

    अस्वास्थ्यकर खाने की आदतें, अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों,…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    झाड़ियों से जीवन तक

    • By TN15
    • May 14, 2025
    झाड़ियों से जीवन तक

    मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

    • By TN15
    • May 14, 2025
    मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

    बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

    • By TN15
    • May 14, 2025
    बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

    पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

    • By TN15
    • May 14, 2025
    पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम