मुख्य वार्ड पार्षद ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

 मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुख्य वार्ड पार्षद बार-बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं. हालांकि, ‘A2Z News Live’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद भी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत का बताया जा रहा है. इसमें माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत मुख्य वार्ड पार्षद भी नजर आ रहे हैं, जिनके गोद में बैठकर बार-बालाओं द्वारा डांस किया जा रहा है.
इस वीडियो को लेकर जब फोन पर मुख्य वार्ड पार्षद सैफ अली से बात की तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो लगभग 20 दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि जब हम एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे तो कुछ लोगों के द्वारा जबरन बार-बालाओं को मेरे ऊपर बैठा दिया गया है। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *