मुख्यमंत्री का वैशाली आगवन, जिले को 318 करोड़ का तोहफा देंगे

0
11
Spread the love

मोहन कुमार सुधांशु

वैशाली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरी चरण के दौरान सोमवार को वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर के नगवा और महनार के बिशुनपुर आयेंगे। मुख्यमंत्री बिभिन्न योजनाओ के लिये 318 करोड़ का तौफा देंगे। इसमें कुछ का शिल्यानयस करेंगे और कुछ का उद्घाठन करेंगे। पटेढ़ी बेलसर कें नगवा गाँव मे 125 योजनाओ का उद्घाटन करेगे।प्रगति यात्रा की तैयारी करीब करीब अंतिम दौर मे है। जिले के बरिया अधिकारी यहां कैम्प कर रहे है। बीबीपुर से नगवा गाँव, नगवा सड़क से अफजलपुर सड़क तथा नगवा गाँव के प्रत्येक गली मे सड़क के दोनों ओर बैरिकेटिंग ककराई गयी है। करीब सात किलोमीटर तक की एरिया मे बैरिकेटीन करायी गयी है।यह कहा जाये की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। आज तक मुख्यमंत्री को हेलीकोपटर से आने की तैयारी है, लेकिन मोशम ठीक नहीं रहा तों वे सड़क मार्ग से भी आसकते है। जीबीका दीदियो का दटोल आज से ही सजना शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री खेल मैदान मे पहुंचकर रिमोड से बिभिन्न उयोजनाओं का उद्धाटन करेंगे।नगवा गाँव मे चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।जल जीवन हरियाली के तहत जीर्णोद्धाड़ तालाब मे मछली का जीरा डालेंगे। हाई स्कुल मे बिभिन्न स्टॉल का निरीक्षण के बाद कस्तूरवा गाँधी आवसीय स्कुल की छतराओ से बात करेंगे। मुख्यमंत्री विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ़ चुन्नू पटेल के आवास पर जायेगे और उनके निजी तालाब मे भी मछली का जीरा डालेंगे। मुख्यमंत्री नगवा मे 11.5 मे आने का समय है। नगवा के बाद मुख्यमंत्री महनार जायेगे। वहां आई टी आई स्कुल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री महनार से हाजीपुर मे अधिकारियो के साथ विकाश योजनाओं की समीक्षा करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here