
दिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश
पटना। दीपक कुमार तिवारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया।
अपर मुख्य सचिव (पथ निर्माण विभाग) श्री मिहिर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को विभाग की योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने जेपी गंगा पथ परियोजना के दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) विस्तार और राज्य उच्च पथ एसएच-106 (दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-अथमलगोला) के फोरलेन चौड़ीकरण का भी प्रस्तुतीकरण दिया। दीघा-शेरपुर-बिहटा सेक्शन की कुल लंबाई 35.65 किलोमीटर और एसएच-106 के चौड़ीकरण की लंबाई 41.27 किलोमीटर होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे आवागमन में काफी सुविधा हुई है। उन्होंने दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल तक तथा दीदारगंज से पूरब में करजान और मोकामा तक इस पथ के विस्तार की आवश्यकता पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत विभिन्न जिलों के पथों एवं पुलों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। ग्रामीण पथों के चौड़ीकरण को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अन्य आवश्यक पथों एवं पुलों की आवश्यकता महसूस हो, तो विभाग प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को प्रस्तुत करे, जिसे अपने संसाधनों से स्वीकृति दी जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं श्री कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।