परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि सौंपी
पटना। ब्यूरो।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सारण जिले के गरखा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव नारायणपुर का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि शहीद के पुत्र को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, शहीद की स्मृति में कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की गई।
नारायणपुर गांव में नया स्वास्थ्य उपकेंद्र,एक स्मारक का निर्माण
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गांववासियों और शहीद के परिजनों – मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा, मोहम्मद मुस्तफा व मोहम्मद असलम – ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।