Site icon

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या होने पर परिवार से की बातचीत, दी सांत्वना, बोले- दुख: की घड़ी में उनके साथ खड़े

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष भी पहुंचे मृतक विनय नरवाल के परिजनों से मिलने

करनाल, (विसु)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिन विनय नरवाल के परिजनों से बातचीत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल पर विनय नरवाल के दादा हवा सिंह से बात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादाजी से बातचीत करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है और जिन आतंकवादियों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहलगाम में बातचीत कर रहे हैं और करनाल आकर भी परिवार से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जिन परिवारों के साथ ये घटना हुआ है, उनके साथ पूर्ण रूप से केंद्र व प्रदेश की सरकार साथ खड़ी है।

यह मानवता पर हमला: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या पर दु:ख जताया और उनके घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। आज पूरा देश और पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है। जिस प्रकार से बेकसूर नागरिकों को गोलियों से भूना गया, यह मानवता के ऊपर एक हमला है। उन्होंने कहा कि ये घिनौनी घटना करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हमला केवल हमारे नागरिकों के ऊपर नहीं, बल्कि पूरे देश के ऊपर हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह कश्मीर में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा बीच में छोड़कर इस दुःख की घड़ी में भारत पहुंच चुके हैं।

विधायक जगमोहन आनंद ने दी परिवार को सांत्वना

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मृतक विनय नरवाल के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के साथ बातचीत की और फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी सीधी बातचीत कराई। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और पहलगाम से वे पूरी अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विनय नरवाल ने बिना हथियार के भी आतंकवादियों से लड़ाई लड़ी, ऐसे भारत माता के सपूत को शत-शत नमन है।

विधायक असंध योगेंद्र राणा ने भी दी परिजनों को सांत्वना

असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि यह बहुत दुखदायी घटना है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि जिस प्रकार से पहले सर्जिकल स्ट्राइक की थी, दोबारा से उसी प्रकार की एक सर्जिकल स्ट्राइक और करनी चाहिए। केंद्र व प्रदेश सरकार ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने किया शोक व्यक्त

इस दु:ख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंची करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और प्रदेश का हर नागरिक इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ है।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादाजी ने बताया कि 16 अप्रैल को विनय की शादी हिमांशी के साथ हुई थी, दोनों शादी के बाद घूमने के लिए पहलगाम गए थे, जहां यह दर्दनाक घटना हुई है। उन्होंने बताया कि परिवार सेक्टर-7 में रहता है और पुश्तैनी घर घरौंडा विधानसभा के गांव भूसली में है। परिवार में उनके अलावा दादी, माता-पिता और छोटी बहन सृष्टि है।

Exit mobile version