पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 756वें उर्स के मौके पर बड़ी दरगाह में उनकी मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने बिहार में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशहाली की दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री जब मनेर शरीफ खानकाह पहुंचे, तो वहां के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक सुहरवर्दी ऐनायतुल्लाह फिरदौसी ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने आस्तान-ए-हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन की मजार पर चादर चढ़ाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित कई अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।