मुख्यमंत्री ने नवादा में 202 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

0
1
Spread the love

पटना। दीपक कुमार तिवारी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान नवादा जिले के रजौली प्रखंड के बहादुरपुर ग्राम पंचायत के करिगांव में आयोजित कार्यक्रम स्थल से ₹211.96 करोड़ की 202 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें ₹138.06 करोड़ की 142 योजनाओं का उद्घाटन और ₹73.89 करोड़ की 60 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण:

मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर-रोह पथ पर सकरी नदी पर प्रस्तावित आरसीसी पुल, करिगांव में डिग्री कॉलेज स्थल और विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप योजना, आयुष्मान कार्ड और बासगीत पर्चा के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया और दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी वितरित की।

जीविका दीदियों को आर्थिक सहयोग:

मुख्यमंत्री ने 13,112 स्वयं सहायता समूहों को ₹170 करोड़ और 6,340 समूहों को ₹15.25 करोड़ का सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने जीविका दीदियों के उत्पादों को देखा और उनके कार्यों की सराहना की।

नवादा बाईपास और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा:

मुख्यमंत्री ने एनएच-20 पर प्रस्तावित नवादा बाईपास का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बाईपास की प्राक्कलित लागत ₹181.62 करोड़ होगी, जबकि सकरी नदी पर आरसीसी पुल के लिए ₹54.83 करोड़ की लागत निर्धारित की गई है।

खेल एवं पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन:

मुख्यमंत्री ने ₹8.77 लाख की लागत से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं बास्केटबॉल प्रदान किए। उन्होंने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, पुस्तकालय और अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का भी उद्घाटन किया।

अतिथि गृह का शिलान्यास:

मुख्यमंत्री ने ₹4.69 करोड़ की लागत से नवादा जिला अतिथि गृह के विस्तार की आधारशिला रखी, जिसमें अतिरिक्त 8 कमरे बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित:

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद श्री विवेक ठाकुर, विधायक श्री प्रकाश वीर सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here