The News15

मुख्यमंत्री ने बांका जिले को दी 362 करोड़ की सौगात

Spread the love

पटना/बांका। दीपक कुमार तिवारी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत बांका जिले को 362.75 करोड़ रुपये की लागत से 178 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 128.50 करोड़ रुपये की लागत से 181 योजनाओं का उद्घाटन और 234.25 करोड़ रुपये की लागत से 17 नई योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत में स्थित स्मार्ट विलेज, बाबरचक का उद्घाटन किया और वहां की बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया। उन्होंने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर बच्चों से बातचीत की और उन्हें मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया और पौधारोपण किया। उन्होंने जीविका समूह के ग्रामीण हाट का भी अवलोकन किया और जीविका दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और ई-रिक्शा की चाबी सौंपी।

मुख्यमंत्री ने बांका में प्रस्तावित चिकित्सा महाविद्यालय के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर कटोरिया-चांदन-दर्वमारा पथ (एसएच-22) और भागलपुर-अमरपुर-बांका पथ (एसएच-25) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्यों की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने ओढ़नी जैम द्वीप रिजॉर्ट का उद्घाटन किया और इसके प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट व थीम पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधायक मनोज यादव, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।