छत्तीसगढ़ के जनवादी संगठनों द्वारा रायपुर में जनता के सवालों पर विशाल दो दिवसीय जन-अधिवेशन का आयोजन

0
194
Spread the love

प्रदेश की जनता के सवालों पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जनवादी संगठनो के सामूहिक तत्वाधान में 24-25 फरवरी 2023 को दो दिवसीय विशाल जन-अधिवेशन का आयोजन रायपुर में हो रहा है| इस आयोजन का मुख्य उद्धेश्य यह है कि वंचित तबकों के हक़-अधिकारों के सवाल पर प्रदेश व केंद्र सरकार के रवैये पर सामाजिक आन्दोलन व संघर्ष समूह अपनी राय रख सके| यह जानकारी इस अधिवेशन के आयोजकों ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार के नेतृत्व में हिंदुत्ववादी-फासीवादी ताकतों के पैरों तले लोकतंत्र और संविधान को कुचला जा रहा है। किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्र-युवाओं तथा सभी मेहनतकश अवाम के अधिकारों का दमन करके सांप्रदायिक, बहुसंख्यवाद और परजीवी पूंजीवादी नीतियों को बेशर्मी के साथ देश पर थोपा जा रहा है। कई दशकों के संघर्षो से उपजे जन अधिकार के कानूनों- पेसा कानून, वनाधिकार कानून, सामाजिक सुरक्षा कानून, पर्यावरण संरक्षण कानून आदि को भयानक पूंजीवादी लूट को सुगम बनाने विभागीय आदेशों के जरिये कमजोर किया जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी मूलभूत अधिकारों व सेवाओं की बदहाली बदस्तूर जारी हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है और रोजगार के अभाव में गरीब परिवार पलायन कर रहे है ।
उन्होंने बताया कि ऐसे हालात में उपरोक्त जटिल परिस्थितियों में प्रदेश के सभी जनवादी संगठनों, जनपक्षीय राजनैतिक ताकतों और नागरिक अधिकारों के प्रति समर्पित समूह विचार-विनिमय की प्रक्रिया के जरिये एक साझी समझ बनाये, यह जन-अधिवेशन उसी प्रयास का हिस्सा है। इस जन-अधिवेशन में प्रदेश के हर क्षेत्र में कार्यरत जन संगठनों को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। देश में लोकतांत्रिक आन्दोलनों को समर्थन दे रहे प्रतिबद्ध ख्यातिप्राप्त व्यक्तित्व भी इस जन अधिवेशन में हिस्सा लेकर अपने विचार रखेंगे ।

आयोजक संगठन

छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, सर्व आदिवासी समाज, एकता परिषद्, जिला किसान संघ-राजनादगांव, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्त्ता समिति), जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन, छत्तीसगढ़ वनाधिकार मंच, हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति (कोरबा, सरगुजा), माटी (कांकेर), अखिल भारतीय किसान सभा (छत्तीसगढ़ राज्य समिति), जन मुक्ति मोर्चा, गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) भारत जन आन्दोलन, छत्तीसगढ़ किसान सभा (अ.भा. किसान सभा से संबद्ध), बस्तर जन संघर्ष समिति , नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति (नया रायपुर), किसान संघर्ष समिति कुरूद, दलित आदिवासी मंच (सोनाखान), आदिवासी जन वन अधिकार मंच (कांकेर), नगरीय कामगार निकाय सफाई कामगार यूनियन, मेहनतकश आवास अधिकार संघ (रायपुर), जशपुर जिला संघर्ष समिति, राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद् (छत्तीसगढ़ ईकाई-रायपुर), जशपुर विकास समिति, रिछारिया कैम्पेन

आयोजन समिति

मनीष कुंजाम बी एस रावटे
बेला भाटिया सुदेश टेकाम
रमेश शर्मा विजय भाई कलादास डहरिया संजय पराते आलोक शुक्ला सरजू टेकाम शालिनी गेरा विजेंद्र तिवारी रमाकांत बंजारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here