Site icon The News15

Chhattisgarh: India की एक ऐसी अनोखी जगह, जहां नहीं होते यौन उत्पीड़न जैसे एक भी अपराध | The News15

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर (Bastar, Chhattisgarh) जिले की जहां गोंड समुदाय (Gond tribal community) की मुरिया जनजाति (Muria tribe traditions) रहती है. इस समुदाय में में घोटुल (Ghotul) नाम की एक प्रथा है. यहां के लोग एक घोटुल यानी बांस का बड़ा सा घर जैसा बनाते हैं यहां युवक-युवतियां समय बिताने, एक दूसरे को जानने और मस्ती करने आते हैं. जब बच्चा 10 साल से ज्यादा उम्र का होता है तब उसके माता-पिता उसे घोटुल भेजने लगते हैं. घोटुल जाकर उसे कुछ भी करने की खुली छूट है. वहां युवक-युवतियां शादी से पहले भी एक दूसरे के साथ संबंध बना सकते हैं # MuriatribeinIndia #india #Chhattisgarh

Exit mobile version