The News15

छठी मईया ने भक्तों को दिया आशीर्वाद

Spread the love

देश से लेकर विदेशों तक में chhath पर्व की धूम रहती है। आज यानि 31 अक्टूबर को इस महापर्व का आखिरी दिन है..इस पर्व का आखिरी दिन भोर में सूर्य को अर्घ्य के लिए होता है, जिसमें व्रत करने वाली महिलाएं पानी के अंदर जाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। चार दिवसीय छठ पर्व में पहले दिन नहाय खाय और दूसरे दिन खरना होता है जिसमें पूजा कर प्रसाद खा कर 36 घंटे के उपवास के बाद तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और आखिरी दिन उगते हुए सूर्य की किरण को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति होती है आखिरी दिन बेहद ख़ास होता है ऐसे में चलिए आपको दिखाते है कि कैसे छट के आखिरी दिन में भक्तो ने सूर्य देव को अर्घ देकर इस छठ पर्व को धूम धाम से मनाया। पूर्वांचल और बिहार का पावन त्यौहार छठ महापर्व अब दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे अन्य राज्यो में भी धूम धाम से मनाया जाता है। दिल्ली के अलग-अलग जगहो से हमारे पास छट पूजा के आखिरी दिन की भोर की तस्वीरे सामने आयी जहां आप देख सकते है की छठ पर्व पर भारी मात्रा में लोग एकत्रित हुए देखिए कि किस तरह से महिलाए और पुरुष दिनों जल में खड़े होकर सूर्य की उगती किरण को अर्घ्य देते हुए दिखाई दिए