किरतपुर। किरतपुर में मण्डावर बस स्टैंड से मरियम स्कूल तक बन रही सड़क को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंटस बाजी हो रही है। सड़क निर्माण का कार्य विगत 20 दिनों से जारी है। जबकि शनिवार को समाचार पत्रों में सड़क निर्माण को लेकर प्रकाशित समाचारों में सपा के क्षेत्रीय विधायक ने कहा है कि उनके अथक प्रयास से ही उक्त सड़क का निर्माण संभव हो सका है।
नगर वासियों का कहना है कि यदि यह निर्माण विधायक के प्रयास से संभव हो सका है तो मात्र मरियम स्कूल तक ही क्यों, पुल से गुजर कर आगे जाने का रास्ता तो बिल्कुल ही खराब है, सोशल मीडिया पर इसी तरह की चै-मै गोइयां हो रही हैं। यदि विधायक जी यह निर्माण करवा रहे हैं तो फिर आगे की सड़क जो किसी मुसीबत से कम नहीं है वो किसके लिये छोड़ रहे हैं, हालांकि किरतपुर से मण्डावर को जाने वाली सड़क गांव बहादरपुर तक नगीना विधानसभा क्षेत्र में ही आता है, जिसके विकास व निर्माण की जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक की है। बहरहाल यहां यह भी गौरतलब है कि उक्त सड़क निर्माण के प्रयास में नगर पालिका बोर्ड भी प्रयासरत था, पालिका ने सबसे पहले एक प्रस्ताव 20 मार्च को पीडब्लूडी बिजनौर को भिजवाया था, उसके बाद से पालिका निरंतर प्रयासरत रही। प्रस्ताव भी भेजे और पत्र भी। अब जब निर्माण शुरू हुआ है तो श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। पालिका प्रशासन का कहना है कि सड़क के दोनों ओर साइडों में पड़ी इंटर लाकिंग को नगर पालिका में जमा कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि किरतपुर में मौहल्ला मीठा शहीद व मौहल्ला अहमद खेल के बीच मण्डावर जाने वाली सड़क खस्ता हालत में थी, जो पीडब्लूडी के मातहत आती है।
मण्डावर रोड निर्माण पर मचा घमासान
