Site icon The News15

मौसम का बदला मिजाज,किसानों को आंशिक क्षति

राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।

प्रखंड क्षेत्र में आंधी के साथ रिमझिम बारिश एवं बिजली की कड़क से अचानक मौसम में बदलाव हो हुआ है।जहां लोग धूप की तपिश से हलकान थे। लोगों को इससे छुटकारा तो मिला परंतु जिन किसानों ने खेतों से गेहूं की कटनी की हुई थी अथवा खेतों में ही गेहूं रह गए थे उन किसानों के लिए मानों शामत ही आ गई। जिन किसानों ने गेहूं की कटनी कर थ्रेसर से गेहूं की झड़ाई कर रहे थे कि अचानक बारिश आ जाने से गेहूं के बोझे खेतों में छूट गए। भूसे भी वर्षा से प्रभावित हुए। यह स्थिति दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी जो अब तक समाचार लिखे जाने तक वैसी ही स्थिति बनी हुई है। हांलांकि मूसलाधार बारिश नहीं हुई अन्यथा किसानों को अधिक क्षति होती।युवा किसान अनिल कुमार ने फसलों की बर्बादी के मद्देनजर किसानों के लिए मुआवजे की मांग डाली है।

Exit mobile version