Site icon The News15

चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी अकेले दम पर लड़ेगी UP चुनाव  

आज़ाद समाज पार्टी
द न्यूज 15 
नई दिल्ली। आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक,भीम आर्मी भारत एकता मिशन चंद्रशेखर ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी अकेले अपने दम पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी का सहयोग नहीं चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज 18 जनवरी 2022 तक का समय दिया था। वह समय पूरा हो गया। अब मैं उनके साथ नहीं जाऊंगा। अब वे बुलाएंगे तब भी नहीं जाऊंगा।” बोले कि मैं पढ़ा-लिखा हूं और वकील हूं। सहयोग और तंज की भाषा समझता हूं। अब उनके साथ कोई गठबंधन नहीं होना है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।
एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले पांच वर्षों में 16.5 लाख युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी और चार करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी। उन्होंने युवाओं से आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे पर सरकार को कड़ा जवाब देने का आह्वान किया।
Exit mobile version