Chandigarh: पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास बम मिलने की खबर सामने आई है। बता दें कि यह बम भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित आवास के पास बने हेलीपैड से कुछ दूरी पर मिला है। बम मिलने की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और इलाके को सील कर दिया गया है। मालूम हो कि यह इलाका हाई सिक्योरिटी वाला है। यहां से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा सचिवालय और विधानसभा भी बम मिलने की जगह से करीब हैं। इस घटना को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में मौजूद कोठी से कुछ ही दूरी पर एक राहगीर ने राजिंदरा पार्क के पास बम का शेल देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बम मिलने की सूचना के बाद वहां मौजूद जवानों ने शेल के आसपास रेत से भरी बोरियां रख दीं और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। वहीं सुरक्षा की नजर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई।
चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल अधिकारी कुलदीप कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली कि यहां कुछ संदिग्ध सामग्री मिली है। जब हमने जांच की तो पाया कि जिंदा बम था। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि आखिर यह यहां तक कैसे पहुंचा। इसके अलावा हमने बम निरोधक दस्ते की मदद से इलाके की घेराबंदी की है। अब सेना आएगी और इसकी देखभाल करेगी।