The News15

चंपारण : एसएसबी अब युवाओं को फास्ट फूड बनाने की देगी ट्रेनिंग

Spread the love

 अधिकारी ने कहा-युवाओं को स्किल्स के साथ मिलेगी व्यापारिक पहलुओं की जानकारी

मोतिहारी। जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी अब मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत रक्सौल प्रखंड के पंटोका पंचायत में आज 20 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बताया कि 20 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पंचायत के 20 युवाओं को फास्ट फूड बनाने की ट्रेनिंग दी जायेगी।एसएसबी 47 वीं वाहिनी के सेनानायक विकास के निर्देशन पर सहायक कमांडेंट खेमराज की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान युवा प्रतिभागियों को फास्ट फूड बनाने की तकनीक और व्यापारिक पहलुओं की जानकारी दी । कहा कि इस पहल से न केवल उन्हें नई स्किल्स हासिल होंगी बल्कि वे अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करने में भी सक्षम होंगे। यह कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल के सामुदायिक विकास और मानव संसाधन विकास के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि उमेश चौरसिया, निरीक्षक नंदकिशोर, उप निरीक्षक दिव्या, संचालक जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।