चंपारण : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया

0
8
Spread the love

 विज्ञान मेला आयोजित कर डॉ कलाम साहब का जन्मदिन मनाया गया

मोतिहारी । सरकारी स्कूल में रचनात्मक गतिविधि से बच्चों में पढ़ाई के लिए रुचि पैदा हो रहे है और स्कूल भी आ रहे है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन “विद्यार्थी दिवस” पर उ. म. वि एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में सत्यदर्शन पुस्तकालय सह डॉ कलाम बुक बैंक का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( माध्यमिक) नित्यम कुमार गौरव ने फीता काटकर किए तो वही विज्ञान मेला का भी आयोजन किया गया। विज्ञान मेला का आयोजन में कुल 11 विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुए। कुल 36 विज्ञान मॉडल बच्चों ने प्रदर्शित किए। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजेपुर के मिसाइल लॉन्चर बनाने वाले संस्कार राज टीम प्रथम , उच्च माध्यमिक विद्यालय झिटकहियां ने द्वितीय तो वही नव सृजित प्राथमिक विद्यालय आर्य नगर तृतीय रहे । वही सीनियर वर्ग में डाइजेस्टिव सिस्टम बनाने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुवाहां वृत ने प्रथम , राजेपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वही तीन निर्णायक मंडल बनाएं गए थे जिसमें मोतीहारी से म दानिश , बनकटवा से शनि कुमार शर्मा, पकड़ी दयाल से ओम प्रकाश जी शामिल रहे। बच्चों द्वारा बनाए विज्ञान मॉडल को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीतांबर प्रसाद ,युवा समाजसेवी नागार्जुन कुशवाहा, जीतन पासवान ने विज्ञान मॉडल को मॉनिटर किया।
वही तिथि भोज का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए अतिथि, अभिभावक और छात्रगण एक साथ बैठकर भोज खाएं।। कार्यक्रम के संयोजक कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीना मंच, बाल संसद,इको क्लब और यूथ क्लब के साथ स्कूल परिवार के प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद,शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार, सौरव कुमार , सारिका सिंह,गायत्री सिंह, राधा देवी, रूपम वर्मा, श्रीकांत राम,अली अहमद , गौरव सिंह, आरके कुशवाहा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here