आध्यात्मिक प्रदर्शनी स्वर्णिम भारत के नवनिर्माण का रोडमैप दर्शाती है: सविता बहन

0
22
Spread the love

ताजपुर: आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रखंड के मोतीपुर ठाकुरवाड़ी में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा नगर परिषद उप सभापति पूनम देवी, समस्तीपुर से पधारी बीके सविता बहन, बीके ओमप्रकाश भाई, द एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रमुख व्यवसायी राजेंद्र कुमार मोदी व मंदिर के मुख्य पुजारी राजाराम पाठक ने संयुक्त रूप से किया।
बीके सविता बहन ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वर्णिम भारत के नवनिर्माण का मैप के साथ-साथ रोडमैप भी दर्शाती है। यह प्रदर्शनी मानव के नैतिक एवं चारित्रिक उत्थान के साथ-साथ जीवन को चिरकाल के लिए खुशनुम:, तनावमुक्त व सुख-शान्ति-समृद्धि से संपन्न बनाने के लिए ईश्वरीय मार्गदर्शन प्रदान करती है। यह हमें हमारे उन कर्तव्यों एवं अधिकारों का बोध कराती है, जिसका हमें अब तक बोध नहीं था। हम अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए कुछ मिनट निकालें तो निश्चित रूप से हम अपने जन्म-जन्म के भाग्य को संवारने का दिव्य ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और अपना वर्तमान भी सर्व प्रकार की समस्याओं से मुक्त करने का ईश्वरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
ओम प्रकाश भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड वासी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो साल की विदाई होने से पूर्व उन्हें इस प्रदर्शनी के माध्यम से अपने जीवन से तनाव, चिंता, दुःख, भय आदि मनोविकारों को सदा-सदा के लिए विदाई देने का अनुपम एवं अनोखा तरीका मिल रहा है, ताकि नववर्ष के आरंभ होने से पूर्व ही वे अपने जीवन को नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रारंभ कर सकें। खुशी और स्वास्थ्य हर किसी की ख्वाहिश होती है। यह प्रदर्शनी हर किसी के लिए चाहे वह किसी भी धर्म-जाति-रंग का हो, सभी के लिए खुशी और स्वास्थ्य की परमात्म-गारंटी लेकर आई है। उन्होंने सभी प्रखंडवासियों से रविवार तक प्रतिदिन प्रातः 10बजे से 6 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया।
नगर परिषद उप सभापति ने कहा कि हम प्रखंडवासियों के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा स्थानीय लोगों के सुख-शान्तिमय जीवन हेतु यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने प्रखंड वासियों से इस प्रदर्शनी का लाभ लेने का आह्वान किया।
पूसा की पूजा बहन ने सभी आगंतुक अतिथियों का शब्दों के द्वारा व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इससे पूर्व तीन दिनों तक प्रचार-वाहन द्वारा पूरे प्रखंड में अनेक भाइयों के द्वारा घर-घर संदेश एवम् निमंत्रण पत्र दिया गया। बताते चलें कि शनिवार से दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक चलने वाले सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर के लिए निःशुल्क नामांकन भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here