केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने किया पूसा विश्वविद्यालय का दौरा
श्री ठाकुर ने विश्वविद्यालय की तेज़ प्रगति को सराहा
कुलपति ने की विश्वविद्यालय में वेटनरी कालेज खोलने की मांग
सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर । डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के विद्यापति सभागार में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुलपति डा पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने किया।
समारोह में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ पी एस पांडेय के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय पूसा देश को एक सकारात्मक सोच के साथ नई दिशा देने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को हाल ही में आईआईआरएफ रैंकिंग में केंद्रीय विश्वविद्यालय में सातवां रैंक मिला है जो इसे दर्शाता है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में पिछले डेढ़ साल में बारह पेटेंट और एक जीओ टैग हासिल हुआ है, यह भी एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के 150 से अधिक छात्र ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नेट में सफलता पाई है और कई ने अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 2047 तक देश को विकसित बनाने के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए लगातार सक्रिय है। नमो दीदी को भी ड्रोन ट्रेनिंग दी गई है और ड्रोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण का भी कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय और वैज्ञानिकों को हर प्रकार की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिससे कि वे समर्पित होकर किसानों के लिए कार्य करें।
उन्होंने कुलपति से आग्रह किया कि वे किसानों के हित में कार्य करें और देश स्तर पर आ रहे नकली खाद बीज को लेकर भी प्रयास करें जिससे की किसानों को किसी तरह की समस्या न हो। उन्होंने विश्वविद्यालय से गरीब किसानों के खेत में फिल्ड डेमोंस्ट्रेशन भी बढ़ाने की आग्रह किया। कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने श्री ठाकुर का स्वागत किया और कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इसी जिले के नेता कृषि राज्यमंत्री बनाये गये है। इससे यहां के लोगों के विकास में फायदा होगा।
उन्होंने मंत्री से विश्वविद्यालय में वेटनरी कालेज और दो एग्रीकल्चर कॉलेज बनाने की मांग की । इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में छात्रावास की समस्या तथा विद्यापति सभागार से एक बड़ा आडिटोरियम के लिए भी आग्रह किया। निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह ने समारोह में विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी और स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम से पहले मंत्री रामनाथ ठाकुर ने विश्वविद्यालय के बायो डायवर्सिटी पार्क में पौधारोपण किया ।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किसान घर का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम रखा जाएगा और विश्वविधालय परिसर में उनकी मूर्ति भी लगाई जायेगी । कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह ने स्वागत भाषण दिया और विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एम एस कुंडू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र के निदेशक डा रत्नेश कुमार झा, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमण त्रिवेदी, डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा डीन फिशरीज डॉ पीपी श्रीवास्तव, डॉ नीलांजय, डॉ महेश कुमार सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न वैज्ञानिक शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद थे।